आंखों की पलकों का भी ध्यान रखें : डॉ. रितुजा थॉमस

आंखों की पलकों का भी ध्यान रखें : डॉ. रितुजा थॉमस
आंखों की पलकों का भी ध्यान रखें : डॉ. रितुजा थॉमस

Nov 7, 2025

आंखों की पलकों का भी ध्यान रखें : डॉ. रितुजा थॉमस

 

वीर अर्जुन संवाददाता, नई दिल्ली। आंखों में जैसे रेटिना, कॉर्निया आदि का महत्व होता है ऐसे ही पलकों का भी महत्व होता है। पलकें ठीक से ना होने या पलकों के न होने से भी आंखों को बहुत नुकसान होता है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए विजन आई सेन्टर दिल्ली की नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं प्लास्टिक सर्जरी की डॉक्टर रितुजा थॉमस ने बताया कि कुछ बच्चों में जन्म से ही पलकें ठीक नहीं होतीं। ऐसी परिस्थिति में और सावधानी बरतनी चाहिए और कोई घरेलू उपचार नहीं करना चाहिए। नेत्र रोग विशेषज्ञ को दिखाना चाहिए। डॉक्टर रितुजा थॉमस ने बताया कि आंखों के इर्द-गिर्द लड़ाई झगड़े में चोट लग जाने या एक्सीडेंट के दौरान चोट लग जाने से आंखों के इर्द-गिर्द की हड्डियां टूट जाती है और फ्रैक्चर हो जाता है। जिसके लिए तुरन्त प्लास्टिक सर्जरी जरूरी होती है।

डॉ. रितुजा थॉमस ने बताया कि कभी-कभी आंखों में बार-बार पानी आने के कारण आंखों को नुकसान होता है। जिससे आंखों की रोशनी प्रभावित हो सकती है। इसे हल्के में ना लेकर आई स्पेशलिस्ट को दिखाना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि आंखों की प्लास्टिक सर्जरी अब कॉस्मेटिक कारणों से आंख की सुंदरता को उम्र के साथ होने वाले बदलावों को बहाल करने के लिए तथा आंखों को नई सुंदरता देने के लिए भी प्रयोग की जा रही है।

Stay Connected with us for latest updates!

Call us
Book Appointment TO know More About Lasik
Know More About Lasik
Book Apt