प्रदूषण से हो रही ड्राई आई सिंड्रोम की बीमारी, क्या है आंखों की ये डिजीज और कैसे करें बचाव.
प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस संबंधी कई बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है लेकिन साथ ही लोग आंखों से जुड़ी एक समस्या को भी झेल रहे हैं, इसे ड्राई आई सिंड्रोम कहते है जिसमें आंखें सूख जाती है, आइए जानते हैं क्या है आंखों से जुड़ी ये समस्या और इसके होने की वजहें.
दिल्ली, एनसीआर समेत कई राज्यों में प्रदूषण काफी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. सर्दियां आते ही कई राज्यों में पराली जलाने से और दीवाली के आसपास प्रदूषण काफी ज्यादा बढ़ जाता है. दिल्ली की ही बात की जाए तो यहां AQI 300 के स्तर को भी पार कर गया है जो कि बेहद खतरनाक स्थिति मानी जाती है. ऐसे में बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस संबंधी कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. बड़े-बुजुर्गों समेत छोटे बच्चे भी इस प्रदूषण से काफी प्रभावित हो रहे हैं. प्रदूषण की वजह से इस बार लोगों को ड्राई आई सिंड्रोम की परेशानी भी देखनी पड़ रही है.
डॉक्टरों का कहना है कि प्रदूषण की वजह से लोग ड्राई आई सिंड्रोम का शिकार हो रहे हैं. ड्राई आई सिंड्रोम जिसे कभी पहले बच्चों में देखा जाता था लेकिन अब ये युवाओं और बुजुर्गों को भी हो रही है. इसके लिए प्रदूषण के लिए कई कारक जिम्मेदार हैं जिसमें स्क्रीन का अत्याधिक उपयोग, लंबे समय तक इनडोर एयर कंडीशन में रहना शामिल है.
For more information, visit the full article
here